नरसिंहपुर में युवा मतदाता संसद का आयोजन 5 अप्रैल को।
नरसिंहपुर, 03 अप्रैल 2019. लोकसभा निर्वाचन- 2019 के अंतर्गत युवा मतदाता संसद का आयोजन 5 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से शासकीय पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया जायेगा। इसमें युवा मतदाताओं को आमंत्रित किया गया है। युवा मतदाता संसद में युवाओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर मतदाता सूची में युवा मतदाताओं के नाम की पुष्टि भी की जा सकेगी। कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना की मौजूदगी में होगा।
इस दौरान नाट्य एवं संगीतमय प्रस्तुति भी दी जायेगी। कार्यक्रम में सेक्टर अधिकारी, बीएलओ, शौर्या दल के सदस्य, एनजीओ, कैम्पस एम्बेसडर छात्र- छात्रायें और युवा मतदाता मौजूद रहेंगे।
मतदाता जागरूकता के स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने युवा मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे युवा मतदाता संसद में अवश्य आयें, इसका अधिकाधिक लाभ लें। युवा मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया को जानें और मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि करें