Home राजनिति बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल एवं भाजपा की स्थानीय सांसद हेमामालिनी पर…..

बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल एवं भाजपा की स्थानीय सांसद हेमामालिनी पर…..

187
0

चुनाव प्रचार के दौरान हेमा मालिनी से हो गई यह बड़ी गलती, दर्ज हुई FIR

MATHURA, MAY 14 (UNI)- BJP MP Hema Malini on way for meeting with District Magistrate in Mathura on Saturday. UNI PHOTO-84U

बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल एवं भाजपा की स्थानीय सांसद हेमामालिनी पर यहां एक चुनावी सभा आयोजित करने के मामले में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
मंगलवार को छाता तहसील क्षेत्र के चैमुहां ब्लाक के दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आझई खुर्द गांव में चुनावी सभा आयोजन करने के मामले में उन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

क्षेत्र के उप जिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी आरडी राम ने आझई गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बिना अनुमति चुनावी सभा आयोजित करने पर उनके विरुद्ध वृन्दावन थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है।
इस मामले में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया, ‘भाजपा प्रत्याशी की ओर से चुनाव सभा आयोजक पंकज शर्मा ने आझई गांव में सभा की अनुमति ली थी किंतु, उस दिन वहां सभा न करके विद्यालय में शिक्षण कार्य के दौरान ही मंच एवं अन्य व्यवस्थाएं करके सभा आयोजित की गई। जो पूरी तरह से आदर्श चुनाव आचार संहिता के विरुद्ध था।’

उन्होंने बताया कि इस संबंध में जानकारी मिलने एवं रालोद नेता ताराचंद्र गोस्वामी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए भाजपा उम्मीदवार को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा गया था। उनके स्तर से जो जवाब दिया गया, वह संतोषजनक नहीं पाया गया इसलिए संबंधित अधिकारी ने इस मामले में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करा कर निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेज दी है।
वृन्दावन कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया, ‘आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी एवं सभा आयोजक भाजपा नेता पंकज शर्मा को नोटिस जारी किए गए थे। जिनके जवाब से संतुष्ट न होने पर जिला स्तरीय चुनाव आचार संहिता परिपालन समिति के निर्देश पर हेमामालिनी एवं पंकज शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here