Home समाज खैरी नाका पैट्रोल पंप नरसिंहपुर के समीप….

खैरी नाका पैट्रोल पंप नरसिंहपुर के समीप….

367
0

✍✍न्यूज़ नरसिंहपुर
📝मंगलवार की दरमियानी रात कोतवाली पुलिस के दो आरक्षक आशिष मिश्रा, संजय पांडे की सक्रियता एवं चतुराई से डामल टैंकर से पकड़ाए 22 लाख से अधिक की राशि।

हवाला के बताये जा रहै 22 लाख
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मामला ।
“एसडीएम” नरसिंहपुर और “टीआई “कोतवाली नरसिंहपुर द्वारा संयुक्त कारवाई करते हुये। खैरी नाका पैट्रोल पंप नरसिंहपुर के समीप एक टैंकर क्रमांक MP15HA0644 से ₹ 22.11 लाख ज़ब्त किये गये. वाहन चालक ज़ुल्फ़िकार अहमद है। और वाहन मालिक साहिल पिता नूर अब्बास है. आयकर विभाग और पुलिस द्वारा जाँच कारवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here