
हवाला के बताये जा रहै 22 लाख
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मामला ।
“एसडीएम” नरसिंहपुर और “टीआई “कोतवाली नरसिंहपुर द्वारा संयुक्त कारवाई करते हुये। खैरी नाका पैट्रोल पंप नरसिंहपुर के समीप एक टैंकर क्रमांक MP15HA0644 से ₹ 22.11 लाख ज़ब्त किये गये. वाहन चालक ज़ुल्फ़िकार अहमद है। और वाहन मालिक साहिल पिता नूर अब्बास है. आयकर विभाग और पुलिस द्वारा जाँच कारवाई जारी है।