भा.ज.पा के दो कद्दावर नेताओं में भीडंत
जिला-कोरिया, लोकसभा चुनाव के नजदीकियों में पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार में अपनी पार्टी को लेकर खूब एकता दिखाई जा रही है, तो वहीं एक तरफ मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के रहे पूर्व विधायक दीपक पटेल व पूर्व मंत्री छ.ग.शासन भईयालाल राजवाड़े के द्वारा नोंक झोंक की खबरें सामने आ रही है, जानकार सूत्रों द्वारा बताया जाता है की 1 अप्रैल को कोरबा में भा.ज.पा के प्रत्याशी का नामांकन पत्र भराया जा रहा था, जिसमें शामिल होने पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक भी जा रहे थे, इसी बिच एक होटल में वे लोग चाय नाश्ता के बहाने बैठे, और बताया जाता है कि उसी समय में उन दोनों के बिच कोरिया जिला से लोकसभा की टिकट को लेकर बात छेड़ा गया और इसी को लेकर उनमें बहसा बहसी शुरू हो गई, लोगों द्वारा बताया जाता है कि बात गाली गलौज तक पहूँच चुकी थी और दोनों के बिच का मामला मार पीट तक पहुँचने ही वाला था कि उसी वक्त मौजूद जिला अध्यक्ष तीरथ गुप्ता एवं जिला महामंत्री देवेन्द्र तिवारी सहित और भी अन्य लोगों के द्वारा बिच बचाव कराया गया, जिसकी शिकायत नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से किया गया, इस पर लोकसभा चुनाव के बाद कार्यवाही किया जा सकता है, जाने माने नेताओं के ऐसे करतूतों से जनता में क्या प्रभाव पड़ेगा।