Home राजनिति बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया है कि……

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया है कि……

162
0

मायावती बोलीं, चंद्रशेखर के जरिये भाजपा ने रची है यह साजिश

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया है कि फायदा उठाने के लिए ही भाजपा ने भीम आर्मी बनवाई है।
मायावती ने रविवार को कहा कि दलितों का वोट बांटकर भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिये ही भाजपा भीम आर्मी के चंद्रशेखर को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है। उन्होंने कहा है कि यह संगठन भाजपा ने षड्यंत्र के तहत बनवाया है और इसकी आड़ में भी अपनी दलित विरोधी मानसिकता वाली घिनौनी राजनीति कर रही है।
बसपा अध्यक्ष ने यह आरोप भी लगाया है कि भाजपा ने गुप्तचरी करने के लिए पहले चंद्रशेखर को बसपा में भेजने की नाकाम कोशिश की। भीम आर्मी को आगे करके षड्यंत्र के तहत सहारनपुर जिले में शब्बीरपुर कांड कराया गया। इसका खुलासा होने पर चंद्रशेखर और अपने नए षड्यंत्र को बचाने के लिए भीम आर्मी प्रमुख को जेल भेजा गया और चुनाव नजदीक आते ही भाजपा ने उसे जेल से बाहर निकाल दिया।

गौरतलब है कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने मायावती को बुआ कहा था। उस पर मायावती ने साफ कह दिया था कि वह किसी की बुआ नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here