Home समाज आबकारी अधिकारी ने शराब ठेकेदार से……

आबकारी अधिकारी ने शराब ठेकेदार से……

205
0

आबकारी अधिकारी ने शराब ठेकेदार से सांठगांठ कर सरकार को लगाया करोड़ों का चूना

ग्वालियर के आबकारी विभाग में सहायक आयुक्त पद पर पदस्थ संदीप शर्मा पर शराब ठेकेदारों से साठगांठ कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
आबकारी अधिकारी पर आरोप है कि उसने शराब ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए लाइसेंस फीस की वसूली ही नहीं की। जिसके कारण सरकार को करोड़ों रुपए की राजस्व हानि हुई है। देशी और विदेशी शराब की तीन दुकानों की लाइसेंस फीस की वसूली न किए जाने की वजह से करीब ढाई करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

आरोप है कि सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा ने शराब ठेकेदारों से मिलीभगत कर ये कारनामा किया है।
आबकारी अधिकारी ने ही उठाए सवाल सहायक आयुक्त संदीप शर्मा के कारनामे का खुलासा आबकारी विभाग के ही अधिकारी ने किया है।

उपायुक्त आबकारी शैलेष सिंह ने शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए है। सिंह ने कलेक्टर को 5 पेज का एक पत्र लिखा है। उन्होंने तथ्यों के साथ कलेक्टर को बताया है कि किस तरह संदीप शर्मा ने सरकारी खजाने को ढ़ाई करोड़ रुपए की चपत लगाई।
वहीं इस मामले में आबकारी विभाग के आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव का कहना हैं कि पूरे मामले में सहायक आयुक्त संदीप शर्मा को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here