कोरबा लोकसभा के प्रत्याशी को लेकर घमासान
चुनाव को लेकर कोरबा लोकसभा में लोगों के द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है, कि ज्योत्सना महंत को टिकट मिल रहा है, जबकी लोगों के द्वारा बताया जाता है, कि ज्योत्सना महंत भोपाल में रहती हैं जो की पैराशुट माना जा रहा है, लोगों में चर्चा है, कि जो व्यक्ति पार्टी में कभी किसी सदस्यता में न रहा हो, और जिसका कभी राजनीति में कोई लेना देना न रहा हो, उसे अचानक पैराशूट की भांति उतारना ठीक नहीं है, जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है, कि ज्योत्सना महंत को ही टिकट क्यों ? क्योंकि वे चरण दास महंत की पत्नी हैं इसलिए, इससे सबित होता है, की वंशवाद चलाना चाहते हैं, जबकी जनता वंशवाद नहीं चाह रही है, अगर महिला को ही टिकट देना है तो पार्टी में रहे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष फूलो देवी नेताम एवं पूर्व महापौर किरणमयी नायक एवं और भी कई प्रतिष्ठित काॅग्रेंस की पदाधिकारी महिला हैं, इनको दें, अगर चरणदास महंत जी को कोरबा लोकसभा से लगाव है, तो उनको स्वयं चुनाव लड़ना चाहिए, या फिर कोरबा में रह चुके पूर्व कलेक्टर आर.पी.एस त्यागी को मौका देना चहिए, जो की जनता से जुड़े हुए हैं एवं जनसेवा में अनुभवी भी माने जाते हैं।