लोकसभा चुनाव के चलते पिस्टलों का जखीरा पकड़ना पुलिस प्रशासन की बड़ी कामयाबी
पुलिस की सक्रियता से अवैध रेत खन्न ओर नशे के कारोबारियों
में मचा हड़कम
आज फिर पकड़ा हथियारों का जखीरा चुनाव आचार सहिता में गोटेगाव बिधानसभा जैसे संवेदनशील एरिया में पकड़ा जाना किस ओर इशारा करता है पुलिस की इस मामले में जितनी प्रशंशा की जाये उतनी कम है
नरसिहपुर पुलिस अधीक्षक गुरुकरन सिह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की मांनीटरिंग में बिशेष अभियान के अंतर्गत गोटेगाव के मुखबिर की सूचना पर गोटेगाव बाईपास झोतेश्वर रोड पर निवासी जीवन सिह खरगोन निवासी को गिरफ्तार कर 4देशी पिस्टल बरामद की जिसमे मुख्य रूप से गोटेगाव एस डी ओपी पी एस वालरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सजंय सुर्यवंशी राजेश शर्मा सजंय मिश्रा अनुराग पटेल राजेंद्र पटेल लक्ष्मी नगपुरे की टीम द्वारा अपराधी को गिरफ्तार किया
एवम समस्त टीम को पुलिस अधीक्षक ने 5हजार इनाम देने की भी घोषणा की