Home राजनिति बैकुण्ठपुर के काॅग्रेंसी एवं जनता जिला अध्यक्ष को……..

बैकुण्ठपुर के काॅग्रेंसी एवं जनता जिला अध्यक्ष को……..

675
0

मुख्यमंत्री के आगमन पर जिला अध्यक्ष के खिलाफ लगे नारे

जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर में कोरिया पैलेश के पीछे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन पर काॅग्रेंसियों एवं जनता के द्वारा काॅग्रेंस के जिला अध्यक्ष नजीर अजहर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, जिसमें लोगों के द्वारा कहा जा रहा था, कि जिला अध्यक्ष सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं, पार्टी के नाम पर वसूली करा रहे हैं, पत्रकारों का विज्ञापन का पैसा भी खाए हुए हैं, वन विभाग की चोरी की लकड़ी को भी उनके मील में काटा जाता है एवं बेंचा भी जाता है और पेट्रोल, डीजल में भी डांड़ी मारा जाता है, इस प्रकार से तरह तरह के नारे लगाए जा रहे थे, सुत्रों द्वारा यह भी पता चला है, कि जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के आगमन पर बैकुण्ठपुर के चंदाप्रसादों अमर, अकबर, एंथोनी से 5 लाख की वसुली कराया था, यह भी बाताया जाता है कि शासन के कर्मचारियों के पैसों से खाना बनवाया गया था, मुख्यमंत्री के आगमन पर 1000-1500 के लगभग भींड़ हुई, भींड़ को देखके ऐसा प्रतीत हो रहा था, कि लोकसभा के चुनाव में काॅग्रेंस अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएगी, तरह तरह के लगे नारे से प्रतीत होता है कि बैकुण्ठपुर के काॅग्रेंसी एवं जनता जिला अध्यक्ष को पसंद नहीं कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here