Home कोरिया कोरिया/CG : जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत लेखा परीक्षा के लिए 15...

कोरिया/CG : जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत लेखा परीक्षा के लिए 15 मई तक आमंत्रित किए गए कोटेशन………….

21
0

एम्पेनल्ड सीए फर्म से मांगे गए सीलबंद प्रस्ताव, 15 मई को निविदा समिति के समक्ष होगा खोलने का कार्य

कोरिया :  छत्तीसगढ़ शासन के खनिज साधन विभाग द्वारा जिले में संचालित जिला खनिज संस्थान न्यास (DMF) की वित्तीय वर्ष 2024-25 की लेखा परीक्षा कराए जाने हेतु महालेखाकार परीक्षक (C&AG ऑफ इंडिया) के कार्यालय द्वारा सूचीबद्ध एम्पेनल्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्मों से कोटेशन आमंत्रित किए गए हैं।

इच्छुक फर्म 15 मई 2025 को दोपहर 3 बजे तक अपना कोटेशन सीलबंद लिफाफे में कलेक्टर सह अध्यक्ष, प्रबंधकारिणी समिति, जिला कोरिया के नाम से पंजीकृत डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं।

प्राप्त कोटेशन को 15 मई 2025 को शाम 4 बजे निविदा समिति के समक्ष खोला जाएगा। निविदा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए जिला कोरिया की आधिकारिक वेबसाइट korea.cg.gov.in  या कलेक्टर कार्यालय के नोटिस बोर्ड का अवलोकन किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here