प्रशासन की संवेदनशील पहल से छात्रा की शिक्षा संबंधी समस्या का हुआ तुरंत समाधान
कोरिया : जिला मुख्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आज एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब ग्राम फूलपुर की छात्रा अंजलि एक्का अपनी पढ़ाई से जुड़ी समस्या को लेकर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित हुईं।
छात्रा की बात को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने उसका आवेदन तत्काल संज्ञान में लिया और संबंधित शिक्षा अधिकारी को यथासंभव शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से भावुक हुई अंजलि ने कहा, श्मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि मेरी बात इतनी जल्दी सुनी जाएगी। अब मेरी पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आएगी।श्
उन्होंने जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह समर्थन उनके लिए नई ऊर्जा और आत्मविश्वास लेकर आया है। जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं का सीधा समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता बनी हुई है। जिला प्रशासन की संवेदनशीलता और जवाबदेही ने आज एक और छात्रा के भविष्य को संबल प्रदान किया है।