1 मई को प्री पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन
कोरिया : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्री पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 1 मई 2025 को पूर्वाह्न 9 से 12ः15 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा के सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित संचालन हेतु प्रशासन ने जरूरी व्यवस्थाओं के लिए उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री विनय कुमार त्रिपाठी को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारियों में परीक्षा की गोपनीय सामग्री लाने, स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने, वितरण करने, मूल्यांकन प्रक्रिया को संचालित करने एवं अन्य सुसंगत कार्य शामिल होंगे।
जिला प्रशासन द्वारा यह नियुक्ति सुनिश्चित की गई है ताकि परीक्षा पारदर्शिता, सुरक्षा एवं समयबद्धता के साथ सम्पन्न हो सके। परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं तय मानकों के अनुरूप की जाएंगी।