Home समाज जन संपर्क विभाग की कार्य शैली सन्देह के घेरे में………

जन संपर्क विभाग की कार्य शैली सन्देह के घेरे में………

166
0

जिला जनसम्पर्क विभाग की कार्य शैली —–चर्चा का बिषय
=======================
नरसिहपुर जिला के हालात बेनटिलेटर पर—-?
●आयुक्त जन संपर्क विभाग भोपाल के निर्देश की अवहेलना
कलेक्टर एव पत्रकार त्रैमासिक बैठक बुलायी जानी चाहिए
●जनता ने परिवर्तन किया सत्ता का लेकिन जन संपर्क विभाग पुराने ढर्रे पर चल रहा है
शासकीय कार्यक्रम के ना आमंत्रण पत्र ना फोन पर सूचना
●प्रभारी मंत्री श्री तरुण भनोट जी का प्रथम बार नरसिहपुर जिला मैं आगमन पत्रकार वार्ता ना आयोजित कराना आश्चर्य का बिषय
●नरसिहपुर जिला मै पूर्व मै लूट कर गये पुनः नरसिहपुर जिला मैं हरिशचंद्र बनकर वापिस आ रहे हैं इसमे–प्रमुख भूमिका जन संपर्क विभाग की है
●सच्चाई का बयानात नही किया जाता कवरेज़ बराबर शासकीय कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र पत्रकार साथी गणो को नही देना
●शासन एव जनता के मध्य की कङी होती है शासन के जन कल्याण कारी कार्यो को जनता के प्लेटफार्म पर
जन संपर्क विभाग की कार्य शैली सन्देह के घेरे में
कलेक्टर सहित आलाकमान अधिकारी गण की मक्खन पालिश पत्रकार गणो से दुरी बनवायी जाती है
सच्चाई जनता के सामने नही आ रही है
●पत्रकार बधुओ के साथ क्रूर मजाक क्यो
शासकीय कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र नही दिये जाते आखिर क्यो
कलेक्टर दीपक सक्सेना जी तत्काल प्रभाव से जन संपर्क विभाग को निर्देशित करे
गुज़ारिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here