कोरिया : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज जिला एवं सत्र न्यायालय बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर श्री मो. रिजवान खान के निर्देश और मार्गदर्शन में किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में न्यायालय में आने वाले पक्षकारों, न्यायालयीन कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, न्यायाधीशों और पैरालीगल वॉलंटियर्स का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया। इसके अतिरिक्त मनेन्द्रगढ़ और जनकपुर व्यवहार न्यायालयों में भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में अधिवक्ता संघ के सदस्य, न्यायालय कर्मचारी और पक्षकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने अपने स्वास्थ्य परीक्षण करवाए। शिविर के दौरान उपस्थित जनसमूह में उत्साह का माहौल था और सभी ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया।
इस अवसर पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मो. रिजवान खान, विशेष जिला न्यायाधीश श्री आशीष पाठक, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री समीर कुजूर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती साक्षी दीक्षित, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री बी०पी० मोहंती, सचिव श्री मृत्युंजय तिवारी, अन्य न्यायाधीशगण और लोक अभियोजक भी उपस्थित थे।