जिला प्रशासन की नवाचार व संवेदनशील पहल
सुशासन संगवारी करेंगे आवेदन लिखने, भरने में मदद
दिव्यांग, बुजुर्ग और जरूरतमंदों के लिए हुआ हेल्पलाइन नम्बर जारी
कोरिया 08 अप्रैल 2025/ सुशासन तिहार 2025 के पहले चरण के तहत आज कलेक्टरेट परिसर में समाधान पेटी के साथ सुशासन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस महत्वपूर्ण पहल का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े, कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी और अपर कलेक्टर श्री अरूण मरकाम की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में एनसीसी के छात्र-छात्राएं और जिला अधिकारी भी मौजूद रहे।
सुशासन वाहन का उद्देश्य
रवाना किए गए इस सुशासन वाहन का उद्देश्य जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर आम जनता से उनकी समस्याएं, सुझाव, मांग और शिकायतें प्राप्त करना है। वाहन में रखी गई समाधान पेटी के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकेंगे, जिसे बाद में शीघ्र निपटाया जाएगा। इसके अलावा, समाधान पेटी कलेक्टरेट परिसर, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी रखी गई हैं ताकि लोग अपनी समस्याओं को बिना किसी झिझक के दर्ज कर सकें।
सुशासन तिहार के तीन चरण
सुशासन तिहार 2025 के पहले चरण की शुरुआत 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक नगरीय निकाय स्तर पर वार्डाे, जनपद पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत हाट बाजार और मोबाइल व्हीकल के माध्यम से आम जनता से आवेदन प्राप्त करने के रूप में की जाएगी। नगरीय निकाय व पंचायतों में समाधान पेटी, आवेदन पत्र और प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की गई है। दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण एक माह के भीतर किया जाएगा, जबकि तीसरे चरण में 05 मई से 31 मई 2025 तक समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें नागरिकों के आवेदनों पर विचार कर समाधान किया जाएगा।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अपील
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने इस पहल को लेकर बताया कि इसका उद्देश्य शासन की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करना और जिलेवासियों को योजनाओं का शीघ्र और त्वरित लाभ प्रदान करना है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वे सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविरों और समाधान पेटियों का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं को जल्द से जल्द दर्ज कराएं।
हेल्पलाइन नम्बर जारी- जरूरतमंद लोगों को मिलेगी मदद
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सुशासन तिहार-2025 के नोडल अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं व जरूरतमंद आवेदक अपने आवेदन जमा करने समाधान पेटी तक नहीं पहुंच पाएंगे उनके लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है और सुशासन संगवारी द्वारा आवेदन लिखने, भरने में मदद करेगी। जिले के सोनहत जनपद पंचायत का हेल्पलाइन नम्बर 9691453929, 9770318723 है जबकि बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत का हेल्पलाइन नम्बर 7089610076 और 9340799216 है। यह जिला प्रशासन की एक नवाचार व संवेदनशील पहल है ताकि आम लोगों को अपनी बातें शासन, प्रशासन तक आसानी से पहुंच सकें।
सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और प्रशासनिक प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में किए जाने वाले कार्य है।