टीबी मरीजों को वितरित किये गये फूड बास्केट
नरसिंहपुर : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय निक्षय अभियान के तहत पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी व पं. श्री रामस्नेही पाठक और अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में करेली स्थित प्रेस क्लब चौराहा में क्षय रोग जनजागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका करेली की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार, जनपद पंचायत करेली की अध्यक्ष सुश्री प्रतिज्ञा परिहार, श्री जितेन्द्र स्वामी, अन्य जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग का अमला और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने टीबी मरीजों को पोषण आहार के लिए फूड बास्केट प्रदान किये गये। फूड बास्केट में चना, गुड़, आटा, मूंगफली, दाल आदि पोषक युक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गई।
इस अवसर पर अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 25 मार्च 2025 तक 100 दिवसीय निक्षय शिविर का आयोजन जिले में किया जा रहा है। इस अभियान के तहत टीबी उन्मूलन के प्रयासों को और अधिक गति देने और जन जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस दौरान जिले में 100 दिन टीबी की व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग, जांच, उपचार व जनजागरूकता को सुनिश्चित की जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में टीबी की जांच कराने का आग्रह किया।