काॅग्रेंस में घमासान
जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर में काॅग्रेंस के माने जाने घोर विरोधी जो नगर पालिका के चुनाव में भी अशोक जायसवाल का विरोध किए थे, उन लोगों को टी.एस सिंह देव एवं चरण दास महंत ने समझाया भी था, की पार्टी में रहकर पार्टी का विरोध मत करो, पर आज विरोध करने के बाद भी काॅग्रेंस के विधायक के नजदीकी बने हुए हैं, उनका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है, उनका बस पार्टी के नाम से अधिकारियों से चंदा करना एवं धमकी देके ठेकेदारी का काम लेना, यही पेशा है, और काम भी ऐसा की 1 लाख के काम में पाँच लाख का बिल बनता है, उदाहरण स्वरूप पुलिस अधीक्षक कार्यालय का शौचालय है, वे लोग पूर्व मंत्री के भी नजदीकी थे, और करोड़ो का हेरा फेरी किए, बैकुण्ठपुर विधायक से चंदा को लेकर एक अधिकारी द्वारा शिकायत भी किया गया था, उसके बावजुद भी बैकुण्ठपुर विधायक चैकड़ी में फसी हुई हैं, जिसके कारण समाज विधायक पर भी संदेह कर रहा है, उन्ही के सलाह से कर्मचारियों का विधायक द्वारा स्थानांतरण कराया गया है, जिसका बैकुण्ठपुर के प्रतिष्ठित काॅग्रेंसी नेता योगेश शुक्ला व उनके सर्मथकों ने घोर विरोध किया है, उनके समर्थकों का कहना है की विधायक के चैकड़ीयों का 2 वोट दिलाने का भी क्षमता नहीं है, और आज विधायक के सलाहकार बने हुए हैं, लोगों का कहना है की उन लोगों को स्वर्गीय कुमार साहब अपने पैलेस के सिढ़ियों पर भी चढ़ने नहीं देते थे, और आज उनकी भतीजी अपने काका के विरोधियों को साथ में लेकर चल रहीं हैं, जिसको लेकर काॅगं्रेंसियों में नाराजगी बनी हुई है, पार्टी के लोगों का कहना है आगामी लोकसभा चुनाव में बैकुण्ठपुर विधानसभा से संसद को जमानत बचाना भारी पड़ सकता है।