मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि का जोरों से चर्चा
जिला-कोरिया में तीन विधानसभा हैं, और तीनों विधानसभा में काॅग्रेंस के विधायक हैं, और इस बात को लेकर चर्चा है, की दो विधानसभा के विधायकांे ने अपना प्रतिनिधि किसी को नहीं बनाया है, वहीं मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के विधायक ने एक युवा व काॅग्रेंस विरोधी को अपना प्रतिनिधि बनाया है, जो की पुरे विधानसभा में चर्चा का विषय बना हुआ है, लोगों का कहना है, की जिस व्यक्ति के द्वारा पूर्व के विधानसभा चुनाव में काॅग्रेंस के प्रत्याशी मेमन का विरोध खुल कर किया गया था और निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन किया गया था आज वही व्यक्ति विधायक प्रतिनिधि बना हुआ है, जनता में सोंचने वाली बात यह बना हुआ है, की मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में डाॅ. विनय जायसवाल को योग्य प्रतिनिधि बनाना चाहिए था, जो पार्टी के प्रति पूरी सहानुभूति रखे, जिसको जनहित में कार्यों की सूझ बूझ हो और जो राजनीति में काफी अनुभवी हो, पुरे विधानसभा में चर्चा है, की मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में विधायक द्वारा अनुभव विहिन लड़के को जुआ, सट्टा, कबाड़ एवं अवैद्य धंधा व वसुली का कार्य सौंपा गया हैं, काॅग्रेंसियों का कहना है कि हमारा पार्टी में सम्मान व पूछ परख नहीं है तो, हम आगे लोकसभा में काॅग्रेंस का समर्थन देने मे असमर्थ रहेंगे, लोगों का कहना है, जो अंडा से निकला न हो, देश दुनिया न देखा हो वह विधायक का क्या कार्य करेगा, इस बात को लेकर काॅग्रेंस के नेता गणों में चर्चा बनी हुई है।