पटवारियों के पंचायत में बैठने के दिन हुये निर्धारित
राजस्व संबंधी समस्याओं का होगा निराकरण
नरसिंहपुर, वशिष्ट टाइम समाचार कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार ग्रामीणजनों की राजस्व संबंधी समस्याओं का समय पर निराकरण करने के उद्देश्य से पटवारियों को उनके पटवारी हल्के की ग्राम पंचायत/ ग्राम में बैठने के दिन निर्धारित किये गये हैं। किसी भी स्थिति में पटवारी को तहसील मुख्यालय पर सप्ताह में एक दिन से अधिक रूकने की अनुमति नहीं होगी। शेष दिवस उन्हें कार्य क्षेत्र में ही रहकर आम लोगों के राजस्व संबंधी कार्य करने होंगे। पटवारी संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रात: 10.30 बजे से 5.30 बजे तक बैठेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन में पटवारी के बैठने के निर्धारित दिवस को बोर्ड पर लिखवाया गया है। पटवारी सप्ताह के 6 दिन कहां उपलब्ध रहेंगे, यह जानकारी भी बोर्ड पर प्रदर्शित की गई है। इसके अलावा यदि पटवारी ग्राम पंचायत भवन या संबंधित मुख्यालय में अनुपस्थित रहते हैं, तो इसकी सूचना ग्रामीणजन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष पर दी जा सकती है। अधिकारियों के दूरभाष क्रमांक भी बोर्ड पर लिखे गये हैं। बोर्ड पर राजस्व निरीक्षक से लेकर कलेक्टर तक के मोबाइल नम्बर अंकित किये गये हैं।