Home कोरिया बैकुण्ठपुर/कोरिया : प्रेमाबाग मंदिर किसके देख-रेख में है और यहां के यूकेलिप्टस...

बैकुण्ठपुर/कोरिया : प्रेमाबाग मंदिर किसके देख-रेख में है और यहां के यूकेलिप्टस पेड़ किसके दिशा-निर्देश पर काटा गया ?……………..

43
0

मुख्यालय बैकुण्ठपुर में एक धार्मिक स्थान जिसको प्रेमाबाग के नाम से जाना जाता है। जितने भी मांगलिक कार्य, यज्ञ या कथा जैसे कार्य होते है पूर्व से ही इस स्थान को राज परिवार ने धार्मिक कार्यो के लिए सौंपा है और अनेक मंदिर भी स्थापित है। कुछ जानकार सूत्रों के अनुसार, प्रेमाबाग के आस-पास हरे-भरे यूकेलिप्टस वृक्ष है जो कि मंदिर का शोभा बढ़ाते है, पर मंदिर के किसी व्यवस्थापक व प्रबंधक द्वारा यूकेलिप्टस वृक्षों को कटवा दिया गया। क्या यहां के वृक्षों को काटकर व बेच कर ही मंदिर के लिए पैसा का व्यवस्था किया जाता है ?

लोगों में चर्चा है कि, यूकेलिप्टस का वृक्ष लाखों में बेचा गया। अब बैकुण्ठपुर की जनता पुछती है कि, पेड़ को काटने के लिए किसने सलाह दिया और उस पैसे का क्या हुआ ? और इस मंदिर की जिम्मेदारी किसकी है ? बता दें कि, किसी मंदिर या धार्मिक स्थान में हरे-भरे पेड़ को लगाने का अधिकार है पर कटवाने का नहीं। तो क्या इस तरक के व्यापारी लोग धार्मिक स्थान पर व्यापार का केन्द्र बनाये हुए है ? अब देखना यह है कि, बैकुण्ठपुर की वर्षों से चली आ रही धार्मिक स्थान बचेगी या उजड़ जायेगी ?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here