31 मार्च तक पात्र ग्रामीणजन पीएम आवास योजना- ग्रामीण में करा सकते हैं
आवास एप्प के माध्यम से स्वयं भी अपना सर्वे कर पोर्टल में कर सकते हैं अपलोड
नरसिंहपुर : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण योजना के अंतर्गत आवास प्लस- 2024 के अंतर्गत हितग्राहियों की सूची अद्यतन की जा रही है। जिले की सभी ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त सर्वेयर द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से घर- घर जाकर पात्रता अनुसार हितग्राहियों के नाम प्रतीक्षा सूची में शामिल किया जा रहा है। जिले में अब तक 33 हजार 609 लोगों के नाम पोर्टल पर शामिल किये जा चुके हैं। हितग्राही स्वयं भी अपना सर्वे कर आवास एप्प के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा सभी ग्रामीणजनों से पात्रतानुसार संबंधित पंचायतों में 31 मार्च 2025 तक अपना नाम शामिल करा सकते हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरसिंहपुर ने बताया कि जिले में अब तक कुल 33 हजार 609 लोगों के नाम पोर्टल पर शामिल हुए हैं, जिसमें जनपद पंचायत नरसिंहपुर के अंतर्गत 10 हजार 326, करेली के अंतर्गत 3 हजार 404, चांवरपाठा के अंतर्गत 3 हजार 162, गोटेगांव के अंतर्गत 9 हजार 519, बाबई चीचली के अंतर्गत 3 हजार 586 और सांईखेड़ा के अंतर्गत 3 हजार 612 हितग्राहियों को पात्रता सूची में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोग जिनके पास मोटर चालित तीन/ चार पहिया वाहन, मशीनीकृत तीन/ चार पहिया कृषि उपकरण, 50 हजार रूपये या उससे अधिक की क्रेडिट सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड, किसी भी परिवार में सरकारी कर्मचारी के रूप में सदस्य, परिवार का कोई भी सदस्य प्रति माह 15 हजार रूपये से अधिक कमाता है, आयकरदाता, व्यवसायिक कर का भुगतान, 2.5 एकड़ या उससे अधिक सिंचित भूमि का मालिक हो, वे स्वयं सर्वे से बाहर होगें।