सकारात्मकता, आत्मविश्वास और मेहनत सफलता की कुंजी- कलेक्टर
नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने चीचली विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर में विद्यार्थियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए अपने जीवन के अनुभव साझा किये।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने विद्यार्थियों से कहा कि सकारात्मकता, आत्मविश्वास और मेहनत सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने असफलता से घबराने के बजाय उससे सीख लेने और आगे बढ़ने को कहा। उन्होंने कहा “आपका मुकाबला सिर्फ आपसे है, अपनी तुलना दूसरों से न करें। हर किसी की परिस्थितियां अलग होती हैं, और दूसरों की राय से प्रभावित होने की जरूरत नहीं है। विद्यार्थी अपनी कमजोरी को पहचान कर उसे दूर कर ईमानदारी से मेहनत करें तो सफलता निश्चित है। यहाँ प्राचार्य श्री गजेन्द्र सिंह कौरव और स्टाफ द्वारा बेहद आकर्षक तरीक़े से विभिन्न विद्यालयीन गतिविधियाँ, शिक्षण कार्य, खेलकूद, बेहतर वार्षिक परिणाम और अन्य कार्य का क्रियान्वयन किया गया है। ज़िले के शासकीय विद्यालयों के लिए यह विद्यालय एक उदाहरण पेश करता है। यहाँ विद्यार्थी की ड्रेस साफ़ सुथरी, ब्लेजर, टाई के साथ आते हैं। आपका पहनावा आपके व्यक्तित्व की पहचान होता है। अपनी पर्सनालिटी को विकसित करें।
संवाद कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा कि वे सोशल मीडिया पर समय बर्बाद करने के बजाय अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। “आपकी प्राथमिकता आपकी पढ़ाई और आपका भविष्य है। सोशल मीडिया पर समय बर्बाद करने से बचें और इसका उपयोग सिर्फ अपनी पढ़ाई या जरूरी जानकारी के लिए करें।” उन्होंने कहा कि जीवन में हर किसी को असफलताओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन वे हमें मजबूत बनाती हैं। “असफलता से घबराने के बजाय उससे सीख लें और उसे अपनी प्रेरणा बनाएं।” एक छात्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब भी आप किसी चुनौती का सामना करें, तो उसे सकारात्मक दृष्टिकोण से देखें। उन्होंने कहा, “जीवन में हर कठिनाई आपको कुछ सिखाने के लिए आती है। उसे अपनाएं और आगे बढ़ें।”
इस दौरान ज़िला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार, ज़िला शिक्षा अधिकारी, एनटीपीसी से श्री संदीप साखरे सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।