कक्षा 9 वीं के 679 एवं कक्षा 11 वीं के 93 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल
नरसिंहपुर, 06 फरवरी 2025. जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 वीं व 11 वीं की चयन प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी 2025 दिन शनिवार को आयोजित की जायेगी। इस वर्ष कक्षा 9 वीं के 679 एवं कक्षा 11 वीं के 93 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन प्रवेश परीक्षा में कक्षा 9 वीं की परीक्षा सुबह 11:15 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक एवं कक्षा 11 वीं की परीक्षा सुबह 11 बजे से 1:30 बजे तक जिले के शासकीय कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीटीआई गाडरवारा में आयोजित की जायेगी। सक्षम अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी निर्धारित समय से 30 मिनिट पहले प्रवेश पत्र के साथ केन्द्र पर पहुंचे। यह जानकारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय नरसिंहपुर ने दी है।