नरसिंहपुर, 05 फरवरी 2025. नर्मदा जयंती पर मंगलवार को नर्मदा तट के समीप बरमानकलां घाट पर सांस्कृतिक संध्या “निर्झरणी महोत्सव” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, पूर्व राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटैल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता ठाकुर, श्री रामस्नेही पाठक व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
पवित्र माँ नर्मदा के प्रति धन्यता का उत्सव “निर्झरणी महोत्सव” का आयोजन मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन नरसिंहपुर के सहयोग से किया गया।
“निर्झरणी महोत्सव” के दौरान रामचंद्र गांगोलिया एवं साथी उज्जैन के दल ने मालवी लोक गायन की प्रस्तुति दी। कविता शाजी एवं साथी भोपाल के दल ने नर्मदा नदी पर केन्द्रित नृत्य नाटिका ओम नर्मदे नम: की शानदार प्रस्तुति देकर शमां बाँधा। यह भरतनाट्यम नृत्य शैली पर आधारित था। इसके पश्चात श्री रामचन्द्र कृपालु भजमन, शिव शंभू स्वयंभू की भी प्रस्तुति दी।
भक्ति गायन एवं जस के लिये मशहूर रूद्रकांत ठाकुर एवं साथी ने जय गणपति वंदन गणनायक, नर्मदे नर्मदे, चलो देख आय री या बरमान की नगरिया, नौकर रख लो रेवा जी मैया, तुम कल्याणी हो महाकाली, लट खोलकर नाचो, अब तो बिगड़े काम बनाओ हनुमत वीरा है जैसी भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार,एसडीएम श्री मनेंद्र सिंह, जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे।
यहाँ पर ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति निलेश काकोडिया, पूर्व राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटैल सहित अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधि नर्मदा महाआरती में शामिल हुए। उन्होंने मां नर्मदा की पूजा- अर्चना की।