नरसिंहपुर, 03 फरवरी 2025. जिले में रेशम के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए व्यवस्थित कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सोमवार को ज़िला रेशम कार्यालय नरसिंहपुर के औचक निरीक्षण के दौरान दिये। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि नवीन कृषकों को भी रेशम उत्पादन प्रक्रिया से जोड़ा जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यहाँ धागे से कपड़ा बनाने की इकाई का भी अवलोकन किया। उन्होंने केंद्र पर रेशम से निर्मित होने वाली विभिन्न डिजाइन के कपड़ो, साड़ियों आदि का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती पटले ने इन उत्पादों का अन्य स्थान पर आउटलेट के माध्यम से विक्रय करने के निर्देश दिये। इन उत्पादों की व्यापक ब्रांडिंग और प्रदर्शनी भी की जाये।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री शुभम यादव, जिला रेशम अधिकारी श्री विजय नंदनवार, रेशम केंद्र के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाइन व समय सीमा पत्रों की समीक्षा
नरसिंहपुर, 03 फरवरी 2025. कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन व समय सीमा पत्रों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें।शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण ज़रूरी है। शिकायतों का स्पष्टीकरण सरल शब्दों में दर्ज करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर टीएल प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर जवाब दावों की स्थिति भी देखी।
बैठक में कलेक्टर ने नर्मदा प्रकट्योत्सव की तैयारी, घाट की साफ- सफाई, वाहनों की पार्किंग, निर्झरणी महोत्सव की सभी आवश्यक तैयारी और इससे संबंधित आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।उन्होंने ज़िले में संचालित कबाड़खानों और खुले बोरवेल, नलकूप , ट्यूबवेल को तत्काल बंद करने के भी निर्देश दिये।जिले वासियों से भी अपील की है कि जहां भी खुले बोरवेल हों उसकी सूचना संबंधित थाने या राजस्व अधिकारियों को तत्काल दें। नगरीय निकायों, जनपद एवं ग्राम पंचायतों से संबंधित जन प्रतिनिधियों एवं अभियंताओं तथा अन्य शासकीय अमले को नलकूप खनन के पश्चात उसकी सुरक्षा एवं नलकूप के खुले होने की स्थिति में सुरक्षात्मक कार्यवाही के संबंध में समुचित प्रशिक्षण दिया जाए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, एसडीएम और विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद थे।