एमसीबी/03 फरवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार नगर पालिका निगम क्षेत्र में आम निर्वाचन 2025 में लोगों सहभागिता निभाने के लिए ईवीएम का व्यापक प्रचार किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर द्वारा नगर पालिका निगम क्षेत्र के मालवीनगर पोड़ी में 165, लेबर ब्लॉक पोड़ी 80, कोरिया कालरी बाजारपार में 20, डोमनहिल बाजार तथा टैक्सी स्टैण्ड में 55, डोमनहिल ग्राउण्ड में 135, हल्दीबाड़ी बाजार में 75, हिरागीर दफाई 97, बड़ा बाजार मार्केट में 110 तथा नगर पालिका निगम में सैकड़ों मतदाताओं को ईवीएम का डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से जानकारी दी गयी।