एमसीबी/3 फ़रवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार में आगामी नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान दलों की विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल मनेन्द्रगढ़ में सुबह 11:00 बजे से आयोजित किया गया। जिसमें विकासखंड मनेंद्रगढ़ सहित नगरीय निकाय खोंगापानी, नई लेदरी, झगराखाण्ड के मतदान दलों की प्रशिक्षण के लिए सभी नगरी निकाय के 93 दलों के 372 कर्मचारियों को 18 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। नगरी निकाय एवं पंचायत निर्वाचन के प्रेक्षक दुष्यंत कुमार रायस्त ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान नगरीय निकाय मनेंद्रगढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर अनिल कुमार सिदार द्वारा Clock Error के बारे में बताया गया। निरीक्षण में सुश्री श्रुति ध्रुव रिटर्निंग ऑफिसर झगराखांड और नई लेदरी के रिटर्निंग ऑफिसर प्रितेश राजपूत और वैशाली सिंह जनपद सीईओ मनेन्द्रगढ़ भी उपस्थित रही। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम सेट के माध्यम से दो पदों पर मतदान प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। उन्होंने बताया कि एक मतदान यूनिट में 16 पैनल होते हैं, जो 2 खंडों में विभाजित होंगें। पहले पैनल में महापौर/अध्यक्ष पद के नाम का उल्लेख होगा, इसके बाद के पैनलों में अभ्यर्थियों के नाम और निर्वाचन प्रतीक होंगे। अंतिम अभ्यर्थी के बाद के पैनल में “उपर्युक्त में से कोई नहीं”(NOTA) का प्रावधान रहेगा। वही दूसरे पद में (पार्षद) के लिए भी इसी प्रकार पैनलों का विवरण रहेगा। यदि महापौर/अध्यक्ष के लिए पांच अभ्यर्थी हैं, तो दो पैनल अभ्यर्थियों की संख्या अनुसार छः तक होंगे और सातवां पैनल NOTA के लिए होगा। इसी प्रकार पार्षद पद के लिए आठवें पैनल से प्रारंभ होगा और 15वां पैनल NOTA के लिए होगा। 16वां पैनल लाल रंग का “END” बटन होगा, जिसे मतदान के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता। यदि अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है, तो अतिरिक्त मतदान यूनिट जोड़े जा सकते हैं, परंतु चार से अधिक नहीं। चार यूनिट के माध्यम से अधिकतम 56 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था की जा सकती है, जिसमें पद, नाम, प्रतीक चिन्ह और NOTA पैनल शामिल हैं। प्रत्येक मतदाता को महापौर/अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए अलग-अलग मतदान करने का अधिकार होगा। मतदान प्रक्रिया में प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग लेबल स्थापित किए जाते हैं। मतदाता अपनी इच्छा अनुसार संबंधित बटन दबाकर अपना मत अभिलिखित कर सकता है। यदि कोई मतदाता किसी भी अभ्यर्थी को मत नहीं देना चाहता है, तो वह NOTA बटन दबाकर यह दर्ज कर सकता है। यदि कोई मतदाता केवल एक पद के लिए मतदान करता है और “END” बटन दबाता है, तो इसे अंडर वोट (Under Vote) माना जाएगा। यदि वह किसी भी बटन को दबाए बिना END बटन दबाकर बाहर आता है, तो इसे नो वोट (NO VOTE / UNFINISHED) कहा जाएगा। वहीं यदि कोई भी बटन दबाए बिना मतदान कक्ष से बाहर आता है, तो मतदान अधिकारी किसी भी स्थिति में बूथ के अंदर जाकर END बटन का उपयोग नहीं करेंगे। ऐसी स्थिति में वे मशीन को बंद कर पुनः चालू करेंगे और ईवीएम अगले मतदाता के लिए तैयार की जाएगी। सभी प्रकार के मतों का विवरण मतदान मशीन के कंट्रोल यूनिट में रिकॉर्ड किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर विजय गोपाल राव, श्रीकांत लांजेवार, संजय ताम्रकार, जसवंत डहरिया, देवेन्द्र साहू, मुकेश चौहान, भीमसेन भगत, स्मृति अग्रवाल, विवेक सिन्हा, कमरूद्दीन अंसारी, गणेश यादव, विनोद सोनी, नारायण तिवारी, सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, डॉ. अमूल्यचंद झा, पारसमणि, डॉ. नसीमा बेगम अंसारी, लवकुश गुप्ता, रामशरण सिंह सहित अन्य मास्टर ट्रेनर एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
एमसीबी/CG : नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु 372 कर्मचारियों को 18 मास्टर ट्रेनर्स ने दिया प्रशिक्षण………….
नगरी निकाय एवं पंचायत निर्वाचन के प्रेक्षक ने प्रशिक्षण का किया निरीक्षण