कोरिया 03 फरवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जिला पंचायत सदस्यों के लिए अभ्यर्थियों के नामांकन का अंतिम दिवस रहा। नामांकन के अंतिम दिवस निर्धारित समय सीमा दोपहर बाद तीन बजे तक 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिला पंचायत सदस्यों के आम निर्वाचन के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि निर्धारित समय में कोरिया जिले की 10 सीटों के लिए कुल 63 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
इन समस्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की कार्यवाही 4 फरवरी को सुबह दस बजे से रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में की जाएगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की कार्यवाही के संबंध में उन्होने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सीटों के बढ़ते क्रम में की जाएगी। सुबह दस बजे से सबसे पहले जिला पंचायत कोरिया की सीट क्रमांक एक के लिए दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद सीट नंबर दो और क्रमश बढ़ते क्रम में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की कार्यवाही संपादित कराई जाएगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की कार्यवाही में नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थी के साथ उसके प्रस्तावक, उसके अधिकृत एजेंट या फिर लिखित रूप से अधिकृत प्रतिनिधि यानी अधिकतम चार लोग ही कक्ष में उपस्थित होकर कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे। उन्होने बताया कि संवीक्षा की कार्यवाही के बाद एक दिन अतिरिक्त रखा गया है और उसके बाद 6 फरवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्यवाही के बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थी तीन बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय सीमा के बाद जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र में आम निर्वाचन के लिए योग्य पाए गए समस्त अभ्यर्थियों को नाम अक्षरां की वरीयता के आधार पर चुनाव चिन्हों के आवेदन की कार्यवाही की जाएगी।
जिला पंचायत सदस्य के कुल दस सीटों के लिए कोरिया जिले में अब तक कुल 63 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। आवेदनों के सारणीकरण पश्चात जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक के लिए कुल 06 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 2 के लिए कुल 03, 3 के लिए 08, 4 के लिए 14, 5 के लिए 05, 6 के लिए 07, 7 के लिए 05, 8 के लिए 03, 9 के लिए 07 तथा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के लिए 05 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं।
सभी नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 4 फ़रवरी को 10.00 बजे से प्रारंभ होगी।