कोरिया 03 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.डी. मंडावी, रिटर्निंग अधिकारी श्री उमेश पटेल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ईवीएम का रेंडमाइजेशन किया गया। इस प्रक्रिया में नगर पंचायत पटना निर्वाचन के उम्मीदवार व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों को ईवीएम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया को समझाया गया तथा प्रतिनिधियों की शंकाओं एवं प्रश्नों का समाधान किया गया।
बता दें नगर पंचायत पटना में एक अध्यक्ष पद व 15 वार्डों के लिए पार्षद पद के लिए निर्वाचन होना है और 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमे से 30 यूनिट रखी जायेगी। निर्वाचन के दौरान मशीन में किसी तरह की खराबी आने पर तत्काल बदलने की कार्यवाही भी की जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त 15 मशीन भी रिजर्व में रखा जाएगा। इस सम्बंध में सभी को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी अभ्यर्थियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के तहत प्रचार-प्रसार करें, उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा की कि बिना अनुमति के रैली, जुलूस, सभा आदि कार्य करने पर कार्यवाही की जाएगी।