नरसिंहपुर : गोटेगांव विधायक श्री महेन्द्र नागेश ग्राम देवनगर (नया) के शासकीय हाई स्कूल में साईकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होने यहां 61 विद्यार्थियों को नि:शुल्क साईकिलों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। इसके लिए सरकार ने सीएम राइज स्कूल, पीएमश्री स्कूल जैसी बेहतर स्कूल बनाकर बच्चों को अच्छे से अच्छी शिक्षा देने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं में एक है नि:शुल्क साइकिल वितरण। दूरस्थ क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सरकार नि:शुल्क साइकिल प्रदान कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए नि:शुल्क साइकिलों का वितरण किया। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि, प्राचार्य, शिक्षक, स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद थे।
Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर/MP : विधायक गोटेगांव श्री नागेश ने शासकीय हाईस्कूल देवनगर (नया) में 61 विद्यार्थियों...