कोरिया : अपर कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 8 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने पटना तहसील के ग्राम चम्पाझर के सुनिल को साप के काटने से मृत्यु होने पर उनके वारिस लवांगो एवं तहसील पोड़ी (बचरा) के ग्राम बैमा के शिवकुमारी की आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर उनके वारिस जग्गु सिंह को क्रमशः 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत की गई है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई हैं।