Home कोरिया कोरिया : शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में एक दिवसीय चलाया गया यातायात जागरूकता...

कोरिया : शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में एक दिवसीय चलाया गया यातायात जागरूकता कार्यक्रम…………..

12
0

कोरिया :  शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला यातायात पुलिस विभाग के द्वारा संस्था के अधिकारी/कर्मचारी एवं अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को यातायात से संबंधित नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक शाखा बैकुण्ठपुर के शाखा प्रबंधक श्री राम सोनी, यातायात प्रभारी श्री बीरबल राजवाडे, यातायात जागरूकता प्रशिक्षण श्री महेश मिश्रा एवं संस्था के अधिकारी/कर्मचारी तथा छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। मुख्य अतिथियों के द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र/छात्राओं को हेलमेट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता में संस्था के प्राचार्य श्री भूषण कुमार नायक एवं प्रभारी श्री दीपक कुमार साहू का विशेष योगदान रहा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर यातायात नियमों की जानकारी प्राप्त की तथा अतिथियों ने अपने उद्बोधन में सभी से यातायात नियमों का पालन कर यात्रा करने की अपील की। प्राचार्य के द्वारा संस्था में आगे भी अन्य सामाजिक एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पर जोर दिये जाने हेतु सभी को संबोधित किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here