पेयजल जैसे अत्यावश्यक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं-कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की हुई।
कलेक्टर ने जिले में क्रियान्वित एकल व समूह नल जल योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने तथा समय पर पानी टंकी, नल कनेक्शन आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी ठेकेदारों एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ऊर्जा विभाग एवं क्रेडा के अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ठेकेदारों को अपूर्ण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन से ग्राम वासियों को लाभ मिले, उन्हें साफ पेयजल मिले इस दिशा पर तेजी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। पेयजल जैसे अत्यावश्यक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्य में कोताही बिल्कुल नहीं बरती जाए। कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों, टीपीआई एजेंसी एवं आईएसए को-ऑर्डिनेटर्स से कहा है कि परीक्षण, सत्यापन के कार्य में तेजी लाएं।
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में 19 ठेकेदारों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता प्रखर बेले, उप अभियंता भूपेंद्र सिंह कोर्चे एवं उप अभियंता सुश्री ज्योत्स्ना लकड़ा के वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।
जानकारी के मुताबिक जेजेएम के तहत दोनों विकासखंड बैकुंठपुर, सोनहत के 130 ग्राम पंचायतों, 242 ग्रामों में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) 51 हजार 824, आईएमाईएस में इन्द्राज एफएचटीसी की संख्या 37 हजार 737 यानी 72.82 प्रतिशत। पूर्व समीक्षा बैठक में कुल कार्यरत एफएचटीसी की संख्या 9 हजार 575 थीं, जबकि अब बढ़कर 10 हजार 105 है। जिले के 22 ग्रामों में हर घर जल सर्टिफाइड है।
समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ऊर्जा विभाग, क्रेडा के अधिकारियों और ठेकेदार उपस्थित थे।