Home एम.सी.बी. एमसीबी/CG : भूमि अधिग्रहण एवं रकबा सुधार हेतु दावा आपत्ति की अंतिम...

एमसीबी/CG : भूमि अधिग्रहण एवं रकबा सुधार हेतु दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 6 फरवरी तक…………

9
0

एमसीबी/23 जनवरी 2025/ न्यायालय अतिरिक्त तहसीलदार उप तहसील नागपुर 03 जनवरी 2025 अनावेदक श्री गोकुल पिता श्री जवनाथ, निवासी ग्राम सरोला जिला एमसीबी द्वारा जारी पत्र क्र./फ/अति.तह./वाचक/2025 में बताया गया है कि ग्राम सरोला, उप तहसील नागपुर, जिला एमसीबी स्थित भूमि खसरा नंबर 54, 61/20, 108/3, 108/4, रकबा क्र0 1.4610, 0.1290, 0.5470, 1.5380 हेक्टर, नागपुर चिरमिरी रोड हाल्ट 17 कि.मी. रेल परियोजना के विस्तार हेतु भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। इस भूमि के अधिग्रहण के संदर्भ में हल्का पटवारी नं.-06 द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम सरोला के 4 खसरों में जिनके वर्तमान और मिसल वर्ष 1944-45 के रकबे में भिन्नता पाई गई है। इसके आधार पर रकबे में सुधार किया जाना है। इस संदर्भ में, यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त भूमि के संबंध में दावा या आपत्ति प्रस्तुत करना चाहता है, तो उसे 06 फरवरी 2025 तक प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त किसी भी प्रकार की आपत्ति या दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here