Home छत्तीसगढ़  जशपुरनगर/CG : पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को नगरीय निकायों में निर्वाचन कराने...

 जशपुरनगर/CG : पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को नगरीय निकायों में निर्वाचन कराने हेतु दिया गया प्रशिक्षण…………..

7
0
विकासखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

 जशपुरनगर, 23 जनवरी 2025/ नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों हेतु अधिसूचना जारी होने के साथ  जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में निर्वाचन हेतु तीव्र गति से तैयारियां की जा रही हैं। जिसके तहत गुरुवार को पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को नगरीय निकायों में सफलतापूर्वक चुनाव कराने हेतु सभी विकासखंड स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में  मास्टर ट्रेनरों के द्वारा मतदान प्रक्रिया, मतदान सामग्री की जांच, ईवीएम की क्रियाविधि, पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी और तृतीय मतदान अधिकारी के कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ ही उन्हें  सौंपे गए कर्तव्यों के निर्वहन के बारे में बताया गया। साथ ही वास्तविक मतदान हेतु सीलिंग आदि के बारे में जानकारी दी गई। पीठासीन और मतदान अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दौरान संपादित किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों एवं आदेशों को ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उसके पालन करने के बारे में भी बताया गया।

ज्ञात हो कि नगरीय निकायों हेतु निर्वाचन की सूचना एवं नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति 22 जनवरी से प्रारंभ होगी तथा नाम निर्देशन पत्र 28 जनवरी अपराह्न 03 बजे तक प्राप्त किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी 31 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। मतदान की प्रक्रिया 11 फरवरी को प्रातः 8 बजे से अपराह्न 5 बजे तक की जाएगी और मतगणना एवं परिणामों की घोषणा 15 फरवरी को की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here