नरसिंहपुर, 16 जनवरी 2025. कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने प्रशासकीय कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आगामी आदेश तक सहायक कलेक्टर एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तेंदूखेड़ा श्री शुभम कुमार यादव को अपने कार्य के साथ- साथ अस्थायी तौर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेंदूखेड़ा का प्रभार सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि 16 नवम्बर 2024 को जारी कार्यालयीन आदेश द्वारा सहायक कलेक्टर श्री यादव को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तेंदूखेड़ा का प्रभार सौंपा गया था। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है।
नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में 17 जनवरी को लगाये जायेंगे शिविर
नरसिंहपुर, 16 जनवरी 2025. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले की नगरीय निकायों व जनपद पंचायतों में क्लस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में 17 जनवरी को नगर परिषद चीचली के दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, बल्लभ भाई पटेल वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड व मंगल पांडे वार्ड के लिए बरिया मोहल्ला और नगर परिषद सांईखेड़ा के सरदार वल्लभ पटेल वार्ड के लिए आंगनवाड़ी भवन में शिविर लगाये जायेंगे।
इसी तरह जनपद पंचायत नरसिंहपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घाट पिंडरई, बारूरेवा व कल्याणपुर, जनपद पंचायत गोटेगांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बढैयाखेड़ा व देवरीकला, जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रांकई व ग्वारी, जनपद पंचायत चांवरपाठा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लोलरी, खमरिया व नादिया के संबंधित ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आड़ेगांवखुर्द के पंचायत मुख्यालय और जनपद पंचायत सांईखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दहलवाड़ा, रम्पुरा व बिचुआ में शिविर लगाये जायेंगे।
17 जनवरी को क्लस्टर अनुसार चयनित जनपद पंचायत नरसिंहपुर की 9 ग्राम पंचायतों में होंगे आनंद उत्सव कार्यक्रम
नरसिंहपुर, 16 जनवरी 2025. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अनुसार जिले में 28 जनवरी तक आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 17 जनवरी को जनपद पंचायत नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत घाटपिपरिया, तिंदनी व करहैया नर्मदा के लिए प्राथमिक शाला तिंदनी में, पांसी, डोकरघाट व भरवारा के लिए प्राथमिक शाला भरवारा और पीपरपानी, उसरी व आलौद के लिए प्राथमिक शाला उसरी में आनंद उत्सव का आयोजन किया जायेगा।