नरसिंहपुर : मप्र ईको पर्यटन विकास बोर्ड एवं वन विभाग नरसिंहपुर के संयुक्त तत्वावधान में वन मंडल नरसिंहपुर, परिक्षेत्र बरमान के झिराघाटी में “मैं भी बाघ- हम हैं बदलाव” की थीम पर अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के तहत शासकीय हाई स्कूल बरमान एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चांवरपाठा के 126 विद्यार्थियों को झिराघाटी जंगल का भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रम में प्रकृति पथ पर विद्यार्थियों को पक्षीदर्शन, वन्यप्राणी एवं स्थानीय वनस्पति की जानकारी दी गई। वन विभाग द्वारा कराये गये कार्यों से बचचें को अवगत कराया गया। भोजन उपरांत बच्चों का लघु वनोपज, जड़ी- बूटियों, मिशन लाईफ प्रो- प्लेनेटपीपल के संबंध में भी जागरूक किया गया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंजी. अभिलाष मिश्रा, श्री दीपक राय, श्री दीपक शर्मा, सरपंच अमथनु श्री सुरेश पटेल, गा्रम वन समिति अध्यक्ष श्री दिनेश तिवारी, श्री राजू ठाकुर, उप वन मंडल अधिकारी नरसिंहपुर श्री गोपाल सिंह, मास्टर ट्रेनर सुश्री शालिनी बघेल, अनुभूति प्रेरक श्री आरएस खरे, वन परिक्षेत्र अधिकारी बरमान श्री गौरव वानखेड़े, वनपाल श्री गोपाल प्रसाद पटेल, श्री प्रभात कुमार पटेल, वन रक्षक श्री बृजेश ठाकुर, श्री भूपेन्द्र ठाकुर, श्री गीतेश पटेल, श्री जितेन्द्र पटेल, श्री नरेन्द्र ठाकुर, श्री सतीश श्रीवास्तव, श्री महेश आचार्य, श्री सुरेन्द्र शुक्ला, श्री अंकित सिंह पवार, श्री विकस दुबे, शिक्षक- शिक्षिकायें, वन विभाग का स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद थे।