जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के विधायक माननीय भईयालाल राजवाड़े के नजदीकी एवं दुख-सुख के साथी श्री रेवा यादव जी को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। श्री रेवा यादव जी को उनकी ईमानदारी एवं स्वच्छ छवी के लिए जाना जाता है। वह अपने नाम के मोहताज नहीं हैं और उनको हर व्यक्ति सरल स्वभाव और मृदुल भाषा से जानता हैं।
श्री रेवा यादव जी के विधायक प्रतिनिधि बनने पर उनको बधाई देने कांग्रेस के कद्धावर नेता चन्द्रप्रकाश राजवाड़े भी पहुंचे। उनके द्वारा श्री रेवा यादव जी को विधायक प्रतिनिधि बनने का बधाई दिया गया। जिनका फोटो सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ में देखा जा सकता है।