Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में 10 जनवरी को लगाये...

नरसिंहपुर : नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में 10 जनवरी को लगाये जायेंगे शिविर…………..

9
0

नरसिंहपुर, 09 जनवरी 2025. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले की नगरीय निकायों व 6 जनपद पंचायतों में क्लस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

      इसी क्रम में 10 जनवरी को नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर के कामथ वार्ड, शास्त्री वार्ड, शंकराचार्य वार्ड, राजीव वार्ड, नेताजी सुभाष वार्ड, शहीद भगत सिंह वार्ड, महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड व रानी अवंती बाई वार्ड के लिए कार्यालय नगर पालिका परिसर, नगर परिषद चीचली के महाराणा प्रताप वार्ड, लक्ष्मीबाई वार्ड, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड, राम प्रसाद बिस्मिल वार्ड, वीर सावरकर वार्ड, बाल गंगाधर तिलक वार्ड व अम्बेडकर वार्ड के लिए वार्ड 1 आंबेडकर भवन और नगर परिषद सांईखेड़ा के केशवानंद वार्ड, आदि शक्ति वार्ड, चंद्र शेखर वार्ड व पंडित दीनदयाल वार्ड के लिए शासकीय प्राथमिक शाला बम्होरी खुर्द में शिविर लगाये जायेंगे।

      इसी तरह 10 जनवरी को जनपद पंचायत नरसिंहपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नयागांव व तिन्दनी, जनपद पंचायत गोटेगांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गर्रा, मुरदई व सिमरिया, जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खैरी व बसेडी, जनपद पंचायत चांवरपाठा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हीरापुर व भूमियाढाना के संबंधित ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पुआंरिया के पंचायत मुख्यालय और जनपद पंचायत सांईखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अजंदा व रिछावर में शिविर लगाये जायेंगे।

 

12 जनवरी को जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का होगा वृहद आयोजन

कलेक्टर ने जिला समिति गठित कर अधिकारी- कर्मचारियों को सौंपे दायित्व

नरसिंहपुर, 09 जनवरी 2025. राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग एवं लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस “युवा दिवस” के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का वृहद आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में प्रात: 9 बजे से प्रात: 10.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

      कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिला समिति का गठन कर अधिकारी- कर्मचारियों को दायित्व सौंपे हैं। कलेक्टर ने अतिथि स्वागत, समारोह की सम्पूर्ण व्यवस्था व मॉनीटरिंग, मंच व्यवस्था, मंच संचालन, योग प्रदर्शन, टेंट एवं साउंड व्यवस्था, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था, प्रचार- प्रसार, मैदान व्यवस्था, बालक वर्ग व बालिका वर्ग प्रभारी, स्वल्पाहार एवं पेयजल व्यवस्था व सहयोग व डाटा फीडिंग समिति और आभार प्रदर्शन के लिए अधिकारी- कर्मचारियों को दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि समस्त अधिकारी/ लोकसेवकों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम की तैयारी के लिए 11 जनवरी को प्रात: 11 बजे एवं 12 जनवरी को प्रात: 8 बजे से अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें।

 

जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 10 जनवरी को

नरसिंहपुर, 09 जनवरी 2025. जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत के सरदार वल्लभ भाई पटैल सभाकक्ष में 10 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे से आयोजित की जायेगी। यह जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरसिंहपुर ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here