नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने डाइट कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां छात्र- छात्राओं द्वारा गणित विषय के 14, विज्ञान विषय के 13, पर्यावरण विषय के 11 एवं सामाजिक विज्ञान विषय के 35 उत्कृष्ट मॉडल बनाये गये हैं। कलेक्टर ने इन मॉडलों का अवलोकन कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित माध्यमिक विद्यालय के 97 एवं हाई स्कूल के 16 प्रतिभागियों द्वारा जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल हुए। उन्होंने गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान विषय के मॉडल, मंचीय विद्या लघु नाटिका, सेमिनार लघु गायन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में कम्प्यूटेशनल सोच, इतिहास, कृषि, पर्यावरण के लिए जीवन शैली, कृषि, भूगोल, स्वास्थ्य, सामाजिक राजनीतिक जीवन, संचार, परिवहन विषय पर उत्कृष्ट मॉडल और स्वास्थ्य एवं दीर्घ जीवन के लिए मोटा अनाज (श्रीअन्न) पर सेमिनार में 14, लघु नाटिका में नारी सशक्तिकरण, बाजार के बदलते स्वरूप, बदलते सामाजिक एवं आर्थिक परिदृश्य, भारतीय संस्कृति विविधता एवं अन्य 12 लघु नाटिका और लघु गायन में 14 विद्यार्थियों द्वारा स्थानीय स्वरचित गीत में सहभागिता की। मॉडल एवं सभी विधाओं के लिए व्याख्याता डाइट श्री संजय शर्मा, जीएल उप्रैलिया, शैलेश वर्मा निर्णायक रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार ने कहा कि विद्यालय स्तर से ही प्रतिभा को उजागर करने का अवसर मिलता है। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को इस प्रकार के आयोजन में अवश्य प्रस्तुत करें। योजना अधिकारी श्री जीके नायक ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट से अपने कैरियर को आगे बढ़ा सकते हैं।
इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री ओपी राय, एपीसी श्री समीर त्यागी, श्री आनंद शर्मा, बीएसी श्री ब्रजेश नेमा, सीएसी श्री प्रदीप मेहरा, श्री मधुसूदन दुबे, श्री राजकुमार, श्री राजेश, श्री संजय मेहरा, श्री संदीप भारिया सहित मार्गदर्शी शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।