Home कोरिया कोरिया : रेड क्रॉस सोसायटी- राज्य प्रतिनिधि के रूप में श्री कमलेश...

कोरिया : रेड क्रॉस सोसायटी- राज्य प्रतिनिधि के रूप में श्री कमलेश शर्मा निर्विरोध चयनित……………

10
0

कोरिया : भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की जिला कोरिया प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। यह बैठक मुख्य चिकित्सा कार्यालय के सभा कक्ष, बैकुंठपुर में संपन्न हुई।

बैठक में राज्य प्रतिनिधि के पद के लिए सर्वसम्मति से बैकुंठपुर निवासी श्री कमलेश शर्मा का नाम प्रस्तावित किया गया और उन्हें निर्विरोध चयनित किया गया।

बैठक में सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. आयुष जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री असरफ अंसारी, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव, अध्यक्ष, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष व अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में रेड क्रॉस शाखा प्रभारी ने भी भाग लिया और संगठन की गतिविधियों, आगामी योजनाओं और जिला स्तर पर बेहतर सेवा प्रदान करने के उपायों पर चर्चा की। रेड क्रॉस सोसायटी जिला कोरिया द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और आपदा प्रबंधन में योगदान के लिए नई रणनीतियाँ बनाई जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here