नरसिंहपुर : ज़िले को टी.बी. मुक्त बनाने की दिशा में “100 दिवसीय निक्षय अभियान” चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सोमवार को नरसिंह भवन के सभागार में टीबी की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. एसएस ठाकुर सहित अन्य चिकित्सक एवं बीएमओ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे।
टीबी के लक्षण
बैठक में बताया गया कि टीबी कोई भयानक बीमारी नहीं है, इसका इलाज संभव है। टीबी से बचने के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों जैसे शासकीय अस्पताल, समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र और मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक में सम्पर्क कर जांच कराई जा सकती है। यह पूर्णत: नि:शुल्क है। बैठक में बताया गया कि टीबी के लक्षण में व्यक्ति को 15 दिन से ज्यादा खांसी, बुखार, भूख में कमी, छाती में दर्द, वजन कम होना और बलगम के साथ खून आना हो सकते हैं।
विदित है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2018 में देश को वर्ष 2025 तक टी.बी. अर्थात क्षय रोग से मुक्त कराने का संकल्प लिया है। यह अभियान उसमें एक सार्थक भूमिका निभा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य टी.बी. प्रकरणों की पहचान, मृत्यु दर में कमी और नए टी.बी. प्रकरणों में कमी लाना है। कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए इसे जन-आंदोलन बनाना जरूरी है।
ज़िले के सभी नागरिकों, जन-प्रतिनिधियों, और सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों से अपील की कि वे इस 100 दिवसीय नि-क्षय अभियान का हिस्सा बनकर टी.बी. मरीजों की मदद करें। जिले में प्रमुख रूप से मधुमेह पीड़ित, कुपोषित, धूम्रपान व शराब का करने वाले, पूर्व टीबी मरीज, संपर्क व्यक्ति और एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों की जाँच की जा रही है।
जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हो फूड बास्केट का वितरण
कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत लगाये जाने वाले शिविरों में क्षय रोगियों को फूड बास्केट का वितरण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कराया जाये।
राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राजनैतिक दलों से श्री अमितेन्द्र नारोलिया, श्री गिरबर सिंह टेटवाल, श्री शब्बीर मंसूरी, श्री अमित राय, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।