Home कोरिया कोरिया/बैकुंठपुर : जिले में पशुओं के स्वास्थ्य हेतु सफल टीकाकरण अभियान, ...

कोरिया/बैकुंठपुर : जिले में पशुओं के स्वास्थ्य हेतु सफल टीकाकरण अभियान, बैकुंठपुर विकासखण्ड में 98 प्रतिशत टीकाकरण…………..

7
0

कोरिया : जिला पशुधन विकास विभाग द्वारा 2024-25 में गौ/भैंसवंशीय पशुओं में खुरहा-चपका और बकरियों एवं भेड़ों में पी०पी०आर० रोग की रोकथाम हेतु चलाए गए सघन टीकाकरण अभियान को बड़ी सफलता मिली है।

गौ/भैंसवंशीय पशुओं में खुरहा-चपका एफएमडी टीकाकरण अभियान अगस्त से सितंबर 2024 तक चलाया गया। वहीं बकरियों और भेड़ों में पी०पी०आर० रोग की रोकथाम हेतु अक्टूबर से नवम्बर 2024 तक अभियान चलाया गया।

बैकुण्ठपुर विकासखंड में 98ः बकरियों और भेड़ों का टीकाकरण किया गया।

ग्राम पंचायत गदबदी की सरपंच श्रीमती सुशीला सिंह श्याम ने शत-प्रतिशत टीकाकरण संपन्न कराए जाने पर शासन और विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here