कोरिया : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों को कौशल उन्नयन, औजार/टूलकिट प्रदान करने, संपार्श्विक मुक्त ऋण और विभिन्न बाजारों से जोड़ने का अवसर दिया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य कारीगरों की योग्यता और उत्पादकता बढ़ाना है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने जानकारी दी है कि आवेदक अब पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर लॉगिन कर अपने आवेदन की अद्यतन स्थिति और व्यक्तिगत जानकारी (जैसे नाम, पता, बैंक, आईएफसी कोड) में परिवर्तन कर सकते हैं।
लाभ प्राप्त करने के इच्छुक कारीगर, शिल्पकार और उद्यमी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।