कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा की। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के जाति, निवास और आय प्रमाण पत्रों को द्रुत गति से तैयार किया जाए, ताकि संबंधित बच्चों को समय पर लाभ मिल सके।
जाति एवं जन्म प्रमाण पत्र तेजी से बनाएं
कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में पेयजल व्यवस्था को सुनिश्चित करने की हिदायत दी। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग को जन्म प्रमाण पत्र के साथ जाति और निवास प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
अवैध धान बिक्री करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने धान खरीदी के संबंध में सभी नोडल अधिकारियों को 31 जनवरी तक धान खरीदी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध धान बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आकस्मिक निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अवैध धान, भण्डारण, परिवहन पर लगातार निगरानी करें और कार्यवाही भी करें।
ऊर्जा विभाग और जल जीवन मिशन पर समीक्षा
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। साथ ही जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के कड़े निर्देश दिए।
राजस्व प्रकरणों के निपटारे के आदेश
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से बटवारा, नामांतरण और अन्य राजस्व प्रकरणों के निपटारे की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदारों को जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का समय पर निपटान करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर 55 आवेदकों ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन दी। सभी आवेदनों को तत्काल सम्बंधित अधिकारियों परीक्षण कर समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के लिए प्रेषित किए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।