Home कोरिया कोरिया/CG : 14 अप्रैल को ग्राम सभा में ग्रामीण होंगे मनरेगा के...

कोरिया/CG : 14 अप्रैल को ग्राम सभा में ग्रामीण होंगे मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण से अवगत, कलेक्टर के निर्देश पर सभी जनपद पंचायतों को जारी किया गया पत्र………..

11
0

कोरिया 11 अप्रैल 2025/ कोरिया जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में आगामी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली अनिवार्य ग्राम सभा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत होने वाले सामाजिक अंकेक्षण की जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। इस आशय का निर्देश जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने दिया है, जिसके पालन में सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र भी जारी किया गया है।

इस संबंध में जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत जिले में रोजगार मूलक कार्यों के माध्यम से ग्रामीणों को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। योजना की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने बताया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में वर्ष में दो बार सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा कराए गए कार्यों की जांच, समीक्षा एवं श्रमिकों से संवाद किया जाता है। इस प्रक्रिया में पंजीकृत श्रमिकों के साथ-साथ आम ग्रामीण भी शामिल होकर अपने गांव में हुए कार्यों की जानकारी ले सकते हैं और यदि कोई समस्या या आपत्ति हो, तो उसे दर्ज भी करा सकते हैं।

डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि अंबेडकर जयंती पर आयोजित ग्राम सभा में पुनः सभी ग्रामीणों को सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया, उसकी उपयोगिता और भागीदारी के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस दिशा में जनजागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सूचना, शिक्षा और संचार (IEC)गतिविधियों को भी शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here