Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर/CG : नेटवर्क मार्केटिंग, लंबे समय से अनुपस्थित तथा शराब सेवन करने...

जशपुरनगर/CG : नेटवर्क मार्केटिंग, लंबे समय से अनुपस्थित तथा शराब सेवन करने वाले शिक्षकों पर होगी सख्त कार्रवाई…………

10
0
प्राचार्यों की समीक्षा बैठक में समर कैम्प को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

जशपुरनगर :  जिला पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को शिक्षा विभाग के सभी प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने रूबरू होते हुए कहा कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए हम सभी को मिल कर प्रयत्न करना होगा। इसके लिए शासन द्वारा भी जिले को पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हो रहा है। किसी भी स्कूल में संसाधन की कोई कमी ना हो इसके लिए हम सभी मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी सभी स्कूलों में दौरा कर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर कमियों को दूर करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि जब भी किसी क्षेत्र के भ्रमण में जाएं तो आस पास के स्कूलों का निरीक्षण अवश्य करें और शिक्षा व्यवस्था सुदृढ करने में अपना सहयोग करें।

जनप्रतिनिधियों की भी सक्रिय सहभागिता की है आवश्यकता- कलेक्टर
       इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि स्कूलों में प्रबंधन से लेकर सभी गतिविधियों में सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने सभी स्कूलों के प्राचार्यों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हें स्कूल गतिविधियों में शामिल करने को कहा। जिन बच्चों की उपस्थिति बहुत कम है उनके परिजनों को बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने हेतु प्रोत्साहित करने एवं पालक बालक बैठक प्रतिमाह आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल करते हुए बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अप्रैल माह में नियमित कक्षाओं का संचालन कर 10 प्रतिशत से अधिक पाठ्यक्रम इसी माह पूर्ण करवाने को कहा।

जशपुर के बच्चे बनाएंगे टेलिस्कोप
         ऐसे बच्चे जो 9वीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा में प्रवेश करने वाले हैं, ऐसे छात्र जो पढ़ाई में कमजोर हैं उनके लिए कलेक्टर ने विशेष उपचारात्मक कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 11वीं में प्रवेश करने वाले छात्रों को अपने विषय चयन में सहयोग देने के लिए प्रशिक्षित नोडल शिक्षकों द्वारा कैरियर कॉउंसलिंग के सेशन आयोजित करवाने के भी निर्देश दिए। बच्चों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जागरूकता लाने के लिए टेलिस्कोप मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर ने वर्कशॉप के साथ बच्चों को टेलीस्कोप किट प्रदान कर उन्हें उपयोग के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने बताया कि विभा साइंस क्लब का गठन कर प्रत्येक स्कूल में किया जाएगा। जिसके लिए प्रत्येक विद्यालय के 2 शिक्षकों को दिल्ली के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित कर विज्ञान के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें सभी को उत्साह पूर्वक भाग लेना है।

नेटवर्क मार्केटिंग करने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई
       बैठक में कलेक्टर ने नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर अलग व्यवसाय में कार्य करने वाले शिक्षकों को अपने शासकीय कार्य में कोताही बरतते हुए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने के लिए सख्त कार्रवाई करने के जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए अन्य लोगों के नाम के माध्यम से कार्य करने वालों की भी जानकारी एकत्र कर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने प्राचार्यों को भी ऐसी जानकारी मिलने पर तुरन्त एसडीएम एवं सक्षम अधिकारी को जानकारी देने तथा ऐसी जानकारी पर अधिकारियों को शिक्षकों पर विभागीय जांच कर शासकीय सेवा से बर्खास्त करवाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों एवं शराब का सेवन कर विद्यालय आने वाले शिक्षकों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करने को कहा।

समर कैम्प में बच्चों की रुचि अनुसार सिखाएं कलाएं
       कलेक्टर ने बच्चों की वार्षिक परीक्षा सम्पन्न होने के उपरांत 01 मई से समर कैम्प का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस समर कैम्प में बच्चों को उनकी रूचि अनुसार कला के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर देने हेतु योग्य प्रशिक्षकों की सहायता से प्रशिक्षण देने को कहा। समर कैम्प में कलेक्टर ने बच्चों को जानकारी देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने एक्सपोजर विजिट के तहत जिला न्यायालय, कलेक्टर कार्यालय, जिला संग्रहालय, बार काउंसिल, तहसील कार्यालय आदि का भ्रमण करवाने को कहा।
इस बैठक में डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर, जिला रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह, सभी बीईओ, सभी प्राचार्य सहित यशस्वी जशपुर, नव संकल्प, नवगुरुकुल, पॉलिटेक्निक, आईटीआई के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here