नरसिंहपुर जिले की 40 ग्राम पंचायतें शामिल
नरसिंहपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो में आयोजित देश की पहली “केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना” का शिलान्यास, देश की पहली “ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना” का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सेवा सदन का भूमिपूजन और प्रथम किश्त जारी की। इसमें नरसिंहपुर जिले में 1526.69 लाख रुपये लागत के 40 ग्राम शामिल हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा जिले की जिन ग्राम पंचायतों में अटल ग्राम सेवा सदन का भूमिपूजन किया है, उनमें जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत माचामउ व बिचुआ, गोटेगांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बढ़ैयाखेड़ा, बेलखेड़ी नर्मदा, गोटेगांव खेड़ा, खोबी, बासनपानी, बेलखेड़ी- मुआर, खमरिया- झांसीघाट व बरहटा, चांवरपाठा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ढाड़िया, ढिलवार, छतरपुर, चरगुवां, लोलरी, मनकापुर व करौंदी, चीचली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेलखेड़ी व मगरमुहा, नरसिंहपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भैंसा, चीलाचौनकला, धबई, घाटपिंडरई, कल्याणपुर, कोदरासकलां, मेहगांव, पाठा, पस्ताना, देवरीकलां, धुबघट, डुडवारा, लौकीपार, रानी पिंडरई, रौंसरा व सिंहपुरबड़ा और सांईखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरेली, तूमड़ा, बिचुआ, ढिगसरा व आड़ेगांव शामिल हैं।
खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम का हुआ जिले में वर्चुअल प्रसारण
पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जन्म जयंती “सुशासन दिवस” के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के वर्चुअल माध्यम से अटल ग्राम सेवा सदन के भूमिपूजन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले में किया गया। इस कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों, अधिकारी- कर्मचारियों, ग्रामीणों और अन्य विशिष्ट जनों ने देखा व सुना।
जिले की जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत मनकापुर में विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटैल, श्री अभिलाष मिश्रा, श्री अमितेन्द्र नारोलिया, जनपद पंचायत गोटेगांव में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में विधायक श्री महेन्द्र नागेश, समाज सेवी सरदार सिंह पटेल सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अन्य जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट जनों व ग्रामीणों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान ग्राम पंचायत मनकापुर में विधायक श्री पटेल व गोटेगांव में विधायक श्री नागेश ने अटल ग्राम सेवा सदन का भूमिपूजन किया।