Home समाज मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला को CBI…..

मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला को CBI…..

237
0

ऋषि कुमार शुक्ला CBI के नए निदेशक बनाए गए

मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला को CBI का नया निदेशक बनाया गया है। खबरों के अनुसार नए सीबीआई निदेशकों में पांच अधिकारिों के नाम थे।
इनमें सीआरपीएफ प्रमुख आरआर भटनागर (1984 यूपी), एनएसजी प्रमुख सुदीप लखटकिया (1984 यूपी), राष्ट्रीय अपराधशास्त्र एवं विधि विज्ञान संस्थान के प्रमुख जावीद अहमद (1985 यूपी) और बीपीआरएंडडी चीफ एपी माहेश्वरी (1984 यूपी) भी शामिल थे। ऋषिकुमार शुक्ला 1983 की बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद से सीबीआई प्रमुख का पद 10 जनवरी से ही खाली था। भ्रष्टाचार के आरोपों पर गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना के साथ वर्मा का टकराव हुआ था। वर्मा के हटाए जाने के बाद से एम. नागेश्वर राव अंतरिम सीबीआई प्रमुख के तौर पर काम कर रहे हैं। अंतरिम निदेशक के तौर पर राव की नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल लंबित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here