नरसिंहपुर, 18 दिसम्बर 2024. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक जिले में चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले की 6 जनपद पंचायत नरसिंहपुर, गोटेगांव, करेली, चांवरपाठा, चीचली और सांईखेड़ा में क्लस्टर बनाकर ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 19 दिसम्बर को जनपद पंचायत नरसिंहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत धुबघट गौंड़ी व जरजोला, जनपद पंचायत गोटेगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत करेली कला व खमरिया, जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिरनपुर व तिंसरा, जनपद पंचायत चांवरपाठा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गरहा, महगुवां द. व ढिलवार के संबंधित ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत ग्राम पंचायत बसुरिया व इमलिया बघौरा के संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय और जनपद पंचायत सांईखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरेली व मेहरागांव में शिविर लगाये जायेंगे।
“मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान…”
19 दिसम्बर को नगरीय निकायों में लगाये जायेंगे शिविर
नरसिंहपुर, 18 दिसम्बर 2024. मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर जिले के नगरीय निकायों में लगाये जा रहे हैं। इन शिविर के माध्यम से वंचित पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकर कर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत 19 दिसम्बर को नगर पालिका परिषद गाडरवारा के कामथ वार्ड, भामा वार्ड, हनुमान वार्ड व लक्ष्मीबाई वार्ड के लिए परिषद भवन नगर पालिका प्रांगण गाडरवारा, नगर पालिका परिषद करेली के रामवार्ड के लिए सोमवारा बाजार के पास, नगर पालिका परिषद गोटेगांव के बजरंग वार्ड के लिए नया बाजार गोटेगांव, नगर परिषद तेंदूखेड़ा के वीर शिवाजी वार्ड के लिए शासकीय प्राथमिक शाला टोला क्रमांक 2 वार्ड क्रमांक 12 और नगर परिषद सालीचौका के विवेकानंद वार्ड व संत रविदास वार्ड के लिए खेरापति मंदिर के पास शिविर लगाये जायेंगे।
सांईखेड़ा में 19 दिसम्बर को आयोजित होगा शिविर
दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान करने होगा चिन्हांकन व परीक्षण
नरसिंहपुर, 18 दिसम्बर 2024. वयोश्री एवं एडिप योजनांतर्गत एल्मिको द्वारा दिव्यांगजनों एवं वृद्वजनों को सहायक उपकरण प्रदाय करने के लिए जिले में चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जनपद पंचायत चांवरपाठा व नगर परिषद सांईखेड़ा के लिए 19 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांईखेड़ा में आयोजित किया जायेगा। उक्त शिविर में दिव्यांगजनों एवं वृद्वजनों को समग्र आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र/ गरीबी रेखा कार्ड, यूडीआईडी आदि दस्तावेज साथ में लाना होगा। यह जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरसिंहपुर ने दी है।